views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व गंगरार थाना पुलिस ने गंगरार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुल 179.300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ईको कार को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को दौराने गश्त थाना गंगरार क्षेत्र मे सूचना मिली कि गंगरार थाना अंतर्गत नया तालाब गांव की तरफ से जवासिया रेलवे फाटक की तरफ आने वाली ईको कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है। इस पर जिला विशेष टीम ने तत्काल जवासिया गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक़ नया तालाब गांव की तरफ से तेज गति में आती हुई सफेद रंग की ईको कार दिखाई दी। उक्त कार का चालक पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देख कर गाड़ी को छोड़ कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की। लेकिन रात का समय होने से चालक भागने में सफल रहा। सूचना के मुताबिक कार में अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण जिला विशेष टीम ने गंगरार थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया। का पर थानाधिकारी मोती राम पुलिस निरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो 9 कट्टों में भरा हुआ कुल 179.300 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। गंगरार थाना पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व ईको कार को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में
डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललितसिंह, चन्द्र करण सिंह, अजय व दिनेश तथा पुलिस थाना गंगरार से सीआई मोती राम, हेड कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल गोविंद, रामस्वरूप व उपेन्द्र सिंह की टीम ने कार्यवाही की। इसमें विशेष योगदान मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह व दुर्गाराम का रहा।