5565
views
views
सीधा सवाल। कपासन। आम मुसलमान जाशमा की मीटिंग शुक्रवार को आहुत की गई।जिसमें हाज़ी सलीम खां शेख एव हाज़ी अब्दुल हमीद पठान की सरपरस्ती में अंजुमन के चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई।जिसमें सदर फ़ारूक़ शेख,सेक्रेट्री आरिफ खां पठान, केशियर याकूब खां पठान निर्विरोध चुने गए।साथ ही कार्यकारिणी सदस्य हेतु इरफान खां पठान,सद्दाम हुसैन मंसूरी,बबलु शेख, असलम शेख,हैदर अली अंसारी,शाहरुख मंसूरी, साज़िद मेव,आसिफ शेख को चुना गया।साथ ही कब्रिस्तान विकास कमेटी में सदर रोशन अली व सेक्रेट्री ज़ाहिर खां पठान को नियुक्त किया गया।
मीटिंग के बाद समस्त गाँव के लोगों ने सदर व सेक्रेट्री का साफा एव माला पहनाकर मुबारकबाद दी।