views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में 10 जून को किसान के साथ हुई लूट के मामले में जावद पुलिस ने छोटीसादड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने तीन लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ऑपरेशन नीमच आई के सहयोग से लूट के 2 आरोपी को सामान सहित घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल के साथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से लूट के 18 अपराध दर्ज है और राजस्थान के कई जिलों में वह वांछित भी है। एक माह पूर्व जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने बताया कि नीमच जिले के जावद में बीते दिनों मोडी निवासी एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें जावेद पुलिस को सफलता मिली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में वारदात का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि मोडी निवासी व्यक्ति 10 जून को अपने साढे तीन लाख रुपए केसीसी करने के लिए स्टेट बैंक लेकर जावद आया था। जो जावद के गांधी चौक से आगे चोपड़ा मिल के सामने पहुंचा जहां पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी की हैंडल पर टंगी रूपों से भरी साढे तीन लाख रुपए की थैली छीन ली और मौके से दोनों बदमाश भाग गए। इसके बाद मोडी निवासी नाथूलाल पिता नंदजी धनगर ने जावद थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद तुंरत एसपी अंकित जायसवाल ने जावद पुलिस को लूट की घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देश दिए गए। जावद पुलिस ने तत्काल जावद में ऑपरेशन आई के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की मदद से संदिग्ध बदमाशों की पहचान की और मोटरसाइकिल के नंबर ज्ञात कर साइबर सेल एवं मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के कई जिलों में आरोपियों के छुपने के समस्त संभावित स्थानों पर दबिश दी जिसमें प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र इस्माइल खान व सोनू उर्फ इस्टयाक पुत्र रफीक मोहम्मद शेख को पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट की घटना करना स्वीकार की। पुलिस ने सद्दाम हुसैन व सोनू उर्फ इश्तयाक शेख से तीन लाख रुपए की नगदी व घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के कई जिलों में लूट की वारदात कर चुके हैं और उसमें भी फरार हैं जिसको लेकर आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त कर सभी जगह सूचना प्रेषित की गई है।
दोस्तों से मिलने आए थे, वापस जाते समय किसान से 3 लाख लेकर भागे
आरोपी प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी से एमपी के जावद अपने एक दोस्त से मिलने के लिए आए थे। इस दौरान जाते समय किसान नाथूलाल पिता नंदाजी धनगर उम्र 51 साल मोडी केसीसी के साढे तीन लाख रुपए लेकर भाग गए थे। किसान पैसा जमा कराने स्टेट बैंक जावद आया थे, केसीसी जमा करने वाले अधिकारी ने एक माह बाद रुपए जमा कराने का बोलने पर फरियादी वापस रुपए लेकर जा रहा था। तभी गांधी चौक जावद से आगे चौपडा मिल के सामने, एक काले रंग की बाइक पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी की हैंडल में टंगी थैला छीन कर रामपुरा दरवाजा जावद तरफ भाग गए थे।
सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिस
फरियादी की रिपोर्ट पर से दिन दहाड़ें हुई लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 2 आरोपियों की गिरफ्तार कर लूट की रकम 3 लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।