views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के 16 वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के अंतर्गत परिवर्तित आय व्यापक अनुमान पर सामान्य वाद विवाद पर राज्य की वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के विशेष आग्रह पर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ो की सौगतें दी।
विधायक कृपलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समस्याओं का समाधान करते हुए करोड़ों की सौगतें दी है। मंगलवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 325 करोड़ की लागत से निम्बाहेड़ा से मंगलवाड फोर लेन सड़क 41 किमी. निर्माण कार्य, 5 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 मुख्य सड़क से गांव महुड़िया-बागदरी तक 5.20 किमी. की सड़क निर्माण की घोषणा कर स्वीकृति प्रदान की है। कृपलानी ने बताया कि नई बजट घोषणा में विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादड़ी को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है, वहीं छोटीसादड़ी क्षेत्रवासियों एवं वकीलों की बहुप्रतीक्षित मांग अतिरिक्त जिला न्यायालय को भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही निम्बाहेड़ा विधानसभा के कनेरा क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए निम्बोदा लघु सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृत कर इसके लिए 20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र को मिली इन सौगातों पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में विधानसभा क्षेत्र को मिली इन सौगातों से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।