views
प्रेस विज्ञप्ति में दिए तीन दर्जन से ज्यादा नाम, कार्रवाई के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। वैसे तो महाविद्यालय स्तर पर होने वाली राजनीति को राजनीति की पहली पाठशाला समझा जाता है, लेकिन जिले के निंबाहेड़ा में कांग्रेस के छात्र संगठन के धरने और प्रदर्शन के हालात देखने के बाद यह लगने लगा है कि यह महाविद्यालय राजनीति का अखाड़ा बन गया है। जहां अपनी राजनीति चमकाने की जुगत में न केवल एनएसयूआई के छात्र संघ चुनाव होने की स्थिति में संभावित दावेदार बल्कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी अपनी जोर आजमाइश करते दिखाई दिए। हालात यह हुए की एनएसयूआई द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन में उस छात्र के नाम का उल्लेख तक नहीं किया गया जिसके साथ मारपीट की घटना हुई, बल्कि धरना-प्रदर्शन और विरोध के कार्यक्रम को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में तीन दर्जन से ज्यादा नाम जारी किए गए। इससे स्पष्ट हो गया कि विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस के यह प्रतिनिधि अपनी राजनीति चमकाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
यह रहा घटनाक्रम
दरअसल निंबाहेड़ा राजकीय महाविद्यालय में गत दिनों एक छात्र के साथ मारपीट हुई थी जिस पर कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए यूवक कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से धरना प्रदर्शन और तालेबंदी की गई। इस दौरान महाविद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा कर धरना दिया गया और प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी से बात की जिस पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और धरना समाप्त हो गया। लेकिन इस दौरान दिए गए ज्ञापन में उस छात्र के नाम का कोई उल्लेख नही किया गया जिसके साथ मारपीट की घटना हुई। अपितु इस धरना प्रदर्शन को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस के तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम का उल्लेख किया गया, मानो नाम बताने की होड़ लगी हो। जो लोग सीधे महाविद्यालय की राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं उनके नाम भी समर्थन करने वालों के रूप में जारी कर दिए गए।
इनके दिए नाम......!
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत आंजना के हवाले से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, रोमिल चौधरी के अलावा
पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद रविप्रकाश सोनी, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव यशपाल सिंह, पूर्व प्रदेश एनएसयूआई महासचिव रामकिशन चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, साजन सोनी, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिगेंद्रप्रताप सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष विक्रम अहीर, नगर अध्यक्ष रोहित जाजू, पार्षद नितेश लोट, राजेश जैन, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस नेता नितेश आंजना, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, चरणसिंह जाट, सुरेश मीणा, संजय उपाध्याय, विकास धाकड़, जुगल किशोर धाकड़, सरपंच गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड़, ईश्वरलाल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, विक्रम आंजना, कालू आंजना, प्रदीप जाट, अभय बाफना, सत्यनारायण मेनारिया, यशवंत सेन, रणजीत सिंह बडौली, इंद्रमल धाकड़, अर्जुन नायक, अशोक डांगी, शुभम भीमावत, मुकेश जाट, अंकित जाट, शिवलाल जाट, रामलाल अहीर, यश मंगनानी, आशीष टांक, सुनील रेगर, समरत रेगर, राहुल सुथार, गणपत आंजना, राजेश अस्तोलिया, लोकेश धाकड़, देवीलाल कुमावत, जसपाल आंजना, हेमंत धाकड़, राकेश कुमावत, सोनू अहीर, कान्हा अहीर, विपिन आंजना, सिद्धार्थ साहू, हीरालाल माली, रामनारायण जाट, संजय धनगर, भरत धाकड़, मुकेश कुमावत, नटवर गहलोत, हेमंत चारण, ललित सालवी, भेरूलाल धाकड़, कंवरलाल रावत, प्रहलाद रावत, करण जाट, संजय साहू, दीपक रैगर, नितेश आंजना, अंकित आंजना, सुरेश जाट, अनिल प्रजापत, भंवरसिंह शक्तावत, सूरज मीणा, दीपक धाकड़, अर्पित आंजना, दिलखुश मीणा, आशुतोष टांक, नरेंद्र धाकड़, विनोद नाथ, कुंदन धाकड़, संजय धाकड़, संग्राम अहीर, मनीष धाकड़, रोहित राठौर, सौरभ टेलर, रोहित नायक, कैलाश रैगर, सुनील रैगर, यशवंत धाकड़, रतन मेघवाल, राहुल धाकड़, पवन लोहार, विष्णु धाकड़, पवन धाकड़, नारायण धाकड़, अभिषेक धाकड़, कन्हैयालाल मेघवाल, पुष्कर धाकड़, उबेद खान, शाहरुख खान, करण जीनगर, विनय पटेल, अनीश शारदा, जतिन शर्मा, प्रियांशु सोनी, हिमांशु सोनी, आयुष लुहाड़िया, मयंक चावला, अक्षय मुलानी, आयुष शर्मा, राघव लड्ढा, निलेश चौहान, आदित्य पहाड़िया, यश वीरवाल, मोहित राठौर, विक्की चोपड़ा, हितेश भराड़िया, राहुल गवारिया, शुभम सुथार, ललित श्रीमाली, रोशन कुमावत, ब्रिजेश धाकड़, दिनेश गायरी, संजय धनगर, दीपक मीणा, रोहित मीणा, सुरेन्द्र सिंह, समीर मीणा, अभिषेक मीणा, अजय मीणा, जसवंत मीणा, शुभम सुथार, सुनील रेगर, फरदीन खान, ललित श्रीमाली, धर्मेंद्र जाट, सौरभ, रवि नागरसी, शुभम आंजना, आदित्य जैन, उमेश मेघवाल, अनिल निनामा, सुनील जाट के नाम समर्थन करने वालों के रूप में जारी किए गए हैं।