4347
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बालाड़ा में मवेशी लेकर खेत पर जा रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी लेकर रेल की पटरी क्रॉस करने के दौरान अचानक ट्रेन आने से हादसा हो गया।घटना बालारड़ा गांव के पंचायत भवन के पास वाले रेलवे फाटक के पास सुबह की है।ए एस आई प्रेम चंद मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बालारड़ा निवासी पारस पत्नी भेरू लाल गाडरी अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत पर ले जा रही थी। इस दौरान रेलवे फाटक के पास से निकल रही थी, तभी अचानक चित्तौड़गढ़ की ओर से ट्रेन आ गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को कपासन हॉस्पिटल लेकर आए। जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया।मृतका पारस के देवर शंकर लाल ने इस संबंध में रिपोर्ट दी।इस दौरान अस्पताल में गांव के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।जानकारी अनुसार पारस अपने पति के साथ खेती का कार्य करती थी।उसके एक 16 साल की लड़की और एक 13 साल का लड़का हैं।