views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त निजी शांतिलाल सुथार के आवास पर शुक्रवार सुबह ठगी की वारदात हुई है। अज्ञात बदमाश आभूषण चमकाने के बहाने से घर में घुसे। यहां लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर के ले गए। इस दौरान अतिरिक्त निजी सचिव जिला कलक्टर कार्यालय में थे। सूचना मिलते ही घर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिला कलक्टर आलोक रंजन, एडीएम राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डिप्टी तेज प्रताप आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले है। बताया गया कि 11.30 बजे दो लोग कॉलोनी में पहुंचे थे। दो तीन मकानों में आभूषण चमकाने की बात कही। इस दौरान शांति लाल सुथार की पत्नी घर पर ही थी। थोड़ी देर पता चलते ही मोहल्ले के लोगों को अवगत करवाया। बदमाश यहां से दो कड़े, सोने की चेन, कान के सोने के आभूषण सहित अन्य वस्तु चोरी कर ले गए।