views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाली एकलिंगपूरी कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है। परिवार के सदस्य भीलवाड़ा राखी मनाने गए थे। सुना मकान देख कर चोर यहां से नकदी एवं आभूषण चोरी कर के गए। परिवार के सदस्य मंगलवार को लौटे तो घर के ताले टूटे और सामान बिखरा देख होश उड़ गए। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को भी दी है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली एकलिंगपूरी कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार जैन परिवार के साथ राखी का त्यौहार मनाने भीलवाड़ा अपने ससुराल गए थे। इसके कारण शनिवार से ही मकान सुना पड़ा हुआ था। इन्होंने अपने पड़ोसी विनय कुमार जैन को घर की निगरानी के लिए भी कहा था। बताया गया कि सोमवार रात को करीब 10 बजे विनय जैन अपने पड़ोसी के मकान पर आकर गए थे तब तक मकान का ताला लगा हुआ था। देर रात अज्ञात चोर फाटक को फांद कर अंदर घुसे। दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर कमरों में तलाशी भी। अलमारी, बेड आदि स्थानों पर तलाशी लेकर चोर यहां से करीब 80 हजार की नकदी, आठ तोला सोने व आधा किलो वजनी सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। इनका अनुमानित मूल्य 7 लाख रुपए बताया है। राजेंद्र जैन परिवार के साथ मंगलवार को भोपाल में चित्तौड़गढ़ लौटे। दरवाजे का ताला टूटा देख कर परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अज्ञात चोर नकदी एवं आभूषण चोरी कर ले गए थे। इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौका देखा और फोटोग्राफी करवाई है। इस संबंध में राजेंद्र कुमार जैन ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी है। पड़ोसी अधिवक्ता विनय जैन ने बताया कि रात को रात को 10 बजे डाक में आई राखी देने के लिए उनके मकान पर आया था। फोन पर बात की तो पता चला कि वे भीलवाड़ा ही है। तब तक मकान पर सब कुछ सुरक्षित था। मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच में परिवार के सदस्य लौटे तब चोरी का पता चल पाया।
शनिवार होने से लॉकर में नहीं रख पाए आभूषण
जानकारी में सामने आएगी राजेंद्र कुमार जैन के बैंक में लॉकर भी है। अमूमन कहीं बाहर जाते हैं तो आभूषण आदि लॉकर में ही रखते हैं। लेकिन इस बार शनिवार को ही भीलवाड़ा चले गए। इस दौरान व्यस्तता एवं अवकाश के कारण आभूषण बैंक लॉकर में रख पाए। ऐसे में चोर मकान से नकदी के साथ ही करीब 8 तौला वजनी सोने के आभूषण चुरा कर ले गए।