views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार दोपहर बलवंत नगर के पास हुआ एक सड़क हादसा हुआ, जिसमे तेज गति से आए ट्रेलर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वही दादा और पोती का बेगूं उप जिला चिकित्सालय में उपचार शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार बलवंत नगर निवासी शंभूलाल धाकड़ अपनी पत्नी मांगीबाई और पोती मीनाक्षी के साथ बाइक पर सवार होकर बल्दरखा गांव जा रहा था। बलवंत नगर से नेशनल हाईवे पर चढ़ते ही चित्तौड़गढ़ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मांगीबाई धाकड़ उम्र 63 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वही बाइक चालक शंभूलाल और पोती मीनाक्षी का बेगूं चिकित्सालय में उपचार शुरू किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं थाने से एएसआई रमेशचंद्र वैष्णव ने चिकित्सालय पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।