views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में शिवाजी सर्कल के समीप गंभीर अवस्था में घायल एक युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक रूप से युवक के खुद के द्वारा अपने आप को घायल करने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाला शकील शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोक्ष धाम की तरफ गया था जिसे बाद में घायल अवस्था में चिकित्सालय में लाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक ने प्रारंभिक रूप से खुद को कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के बाद खुद के द्वारा ही बोतल से घायल करने की जानकारी दी है, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर फिलहाल अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है।