4830
views
views
सीधा सवाल। कपासन। भारतीय उद्योग जगत के पथ प्रदर्शक रतन टाटा के निधन पर कपासन व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा का शाम 5 बजे रामलालजी सोमानी की धर्मशाला में आयोजित की गई।जिसमें दीपक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया द्वारा रतन टाटा के जीवन पर पूरा वृतांत सुनाया कि उनके पिताजी इंग्लैंड में किसी होटल में ठहरने के लिए गए तो भारतीय होने के नाते उनको होटल में ठहरने नहीं दिया गया।इस पर रतन टाटा ने होटल ताज का निर्माण करवाया,कैंसर के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल का निर्माण आदि जीवन के उतार- चढ़ाव का परिचय दिया।वह श्रद्धांजलि अर्पित की,इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा,सचिव अभिषेक सोमानी, कोषाध्यक्ष अंकित सोमानी,व्यापारी सुगन बाघमार, मुकेश हिंगड़,रतन समदानी,सत्य नारायण सोमानी, हाफिज भाई,भगवती सोमानी,अभिनंदन दूगड़,राजू सांखला,अनिल सोमानी,सतीश डाड,अनिल जैन, साधु मार्गी संघ के अध्यक्ष अरुण चंडालिया,भारत विकास परिषद के बादशाह सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।अन्त में व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोमल बारेगामा ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँचने वाले का आभार जताया।