3003
views
views
राजस्थान में "पत्रकार सुरक्षा कानून" को लागू करवाने की भी की मांग
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार" ने गत दिनों निंबाहेड़ा के पत्रकार निशांत अग्रवाल पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही कराने के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी के मार्फत बुधवार को ज्ञापन सौंपा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार" के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश गोठवाल के नेतृत्व में बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी के मार्फत तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में नगर के पत्रकारों मानवेंद्र सिंह चौहान,दिलीप कुमार बक्षी,बिहारीलाल सोलंकी,अशोक जिज्ञासु,अमित खंडेलवाल, कुलदीप अग्रवाल,राकेश पहाड़िया,आनंद सालेचा,योगेश शर्मा, नवजीत जैन,अजय सोमानी, हनी मंघनानी और सुरेश नायक ने मुख्यमंत्री से पत्रकार निशांत अग्रवाल और उनके परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए लिखा कि 19 अक्टूबर 2024, शनिवार की रात्रि को अटल नगर हाउसिंग बोर्ड निंबाहेड़ा निवासी पत्रकार निशांत गर्ग एवं उनके परिवार पर घर में घुसकर उनके पड़ोसी ने प्राणघातक हमला कर उन्हें और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में निशांत गर्ग के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोंटे लगी हैं। इस प्राणघातक हमले में उसकी पत्नी के चेहरे पर भी गहरा घाव हो गया परंतु पुलिस द्वारा आरोपियों का बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि देश भर में आए दिन पत्रकारों पर हमले होने की खबरें सामने आती रहती हैं इसको लेकर हम सभी क्षेत्र के पत्रकार आपसे राजस्थान में "पत्रकार सुरक्षा कानून" को लागू करवाने के साथ ही पत्रकार साथी निशांत गर्ग को न्याय दिलाने के लिए पुलिस को निर्देशित कर उचित गंभीर धाराओं में मामले की विवेचना कराने की मांग करते हैं साथ ही जिन आरोपियों ने हमला किया हैं उनके पुराने अपराधों की जानकारी लेकर जांच में शामिल कराने की भी मांग करते हैं।