views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर द्वारा आयोजित सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की टीम ने लगातार दूसरी बार उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। खेल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि स्थानीय महाविद्यालय की हॉकी टीम ने विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर की टीम को सेमी फाइनल में 1-0 से पराजित कर अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची, फाइनल मुकाबले में विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट उदयपुर की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में स्थानीय महाविद्यालय पर जीत दर्ज कर खिताब प्राप्त किया। हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर स्थानीय महाविद्यालय में टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो हेमेंद्र नाथ व्यास व्यास ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा की लंबे अंतराल बाद महाविद्यालय की टीम ने हॉकी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खेल को चित्तौड़गढ़ मैं फिर से जीवंत किया और चित्तौड़गढ़ का मान बढ़ाया। टीम मैनेजर सीपी सैनी ने टूर्नामेंट में स्थानीय टीम के प्रदर्शन का विस्तृत वर्णन किया एवं टीम कप्तान युवराज सिंह राणावत के साथ टीम ट्रॉफी महाविद्यालय प्राचार्य को सुपुर्द की। सम्मान समारोह में प्रो पूनम शैरी, प्रो निर्मल देसाई, डॉ भारती वीरवाल, डॉ कैलाश चंद्र नायमा, डॉ सुषमा लोठ, महिला खेल प्रभारी डॉ कंचन वर्मा, बालकृष्ण लड्ढा, बाबूलाल जाट, बी एल कोली व अनीता कुमारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन खेल अधीक्षक प्रो भारत वैष्णव ने किया।