views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर में दाउदी बोहरा समाज द्वारा 52वें धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन और 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन की मिलाद पूरे हर्षोल्लास और शानो-शौकत के साथ मनाई गई। इस मौके पर बोहरा समाज द्वारा एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह मोहम्मदिया सेकंडरी स्कूल से आरंभ हुआ, जो बड़ीसादड़ी दरवाजा, पटेल चौक, सदर बाजार, प्रताप चौक, अन्नपूर्णा बाजार, नीमच दरवाजा, गांधी चौराहा और पाटीदार चौक से होते हुए बुरहानी मस्जिद पर समाप्त हुआ। वहाँ नमाज अदा की गई और सैयदना साहब की वाज (धार्मिक प्रवचन) का वीडियो रिले द्वारा प्रसारण किया गया। भव्य जुलूस में बैंड-बाजों की धुन, ऊंट गाड़ियाँ, गुब्बारों से सजी बच्चों की साइकिलें, और घुड़सवारों का दल शामिल था। बच्चे हाथों में नेकी की राह पर चलने के संदेश वाले पोस्टर लिए हुए थे। समाज के युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और उत्साहपूर्वक भाग लिया। चल समारोह में बद्री स्काउट बैंड ने विशेष आकर्षण बटोरी। वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, और सैयदना साहब जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने जुलूस की अगुवाई की।
इस अवसर पर बीती रात मिलाद की मजलिस का भी आयोजन हुआ, जिसमें 53वें धर्मगुरु सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की दीर्घायु की कामना की गई और देश की तरक्की एवं अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं।