views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। तहसील के ग्राम पंचायत चादौली, प्रतापपूरा और राजपुरा के किसानों को इन दिनों बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे क्रासिंग पर चल रहे रेलवे कार्य के कारण इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है। मामलें को लेकर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का आरोप है कि रेलवे के पेटी कॉन्ट्रैक्टर्स ने अपने निजी फायदे के लिए बिजली के पोल तोड़ दिए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस समय किसानों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है क्योंकि बुवाई का महत्वपूर्ण चरण चल रहा है। बिजली की अनुपलब्धता के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई, तो कॉन्ट्रैक्टर्स ने उन्हें धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने शिकायत की तो उन्हें रेलवे कार्य में बाधा डालने के आरोप में जेल भिजवा दिया जाएगा। किसानों ने मांग की है कि बिजली के पोल तुरंत खड़े कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। साथ ही, पेटी कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई की जाए।