views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वैलर्स में 13 जून को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस व साइबर सेल ने मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चोरी का माल सोने के जेवरात बरामद किये हैं। एक मोटर साईकिल जब्त की गई। घटना का मुख्य आरोपी फरमान बारां जिले का एचएस होकर वर्तमान में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, युपी राज्यों सहीत 32 प्रकरणों में तलाश जारी हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई चैन स्नेचिंग, नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सरितासिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ एवं विनय कुमार पुलिस उप अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में श्री गजेन्द्रसिह पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई। टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए 13 जून को शहर के प्रतापनगर श्याम ज्वेलर्स से चोरी की वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास से लेकर पुरे रूट के कैमरे के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर देख कर एवं तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त की व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी गई व नामजद आरोपियों के सम्बन्धित थाना छबडा जिला बारा पहुंच कर वहां की पुलिस को साथ लेकर उसके घर पर दबिश दी गई व स्थानिय पुलिस के सहयोग से उक्त वारदात कारीत करने वाले दोनों आरोपियों फरमान अली उर्फ ओडा पुत्र फिरोज अली इरानी व सबीर हुसैन पुत्र सीजर अली को गिरफतार किये जाकर चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा अन्य राज्यों में इसी तरह की वारदात किया जाना पाया गया है, जो अलग अलग राज्यों के थानों में वांछित है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
गैंग के आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद अपने स्थान पर जाते है।
आरोपियो द्वारा बुर्जग दुकानदार को अकेला देखकर वारदात को अंजाम देते है।
आरोपी वारदात के बाद अपने घर नही जाकर अपने रिश्तेदारी में फरारी काटते है।
आरोपियों द्वारा की गई वारदातें
आरोपी फरमान अली उर्फ ओडा पुत्र फिरोज अली इरानी आले दर्जे का ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने का मास्टर माइड है। जिसने अलग अलग राज्यों में करीब 32 वारदातों को अन्जाम देना व 24 जगह पर वान्छित होना ज्ञात आया है। पुलिस ने थाना सिटी कोतवाली मुरैना जिला मुरैना दो वारदात
02. आगरा युपी, 3. छत्रपुर एमपी, 4. खजुराहों एमपी, 05. वामिठा एमपी, 06. प्रतापनगर भीलवाडा 07. मैनपुरी युपी, 08. बिकॉनगंज पुलिस स्टेशन कानपुर 09. गोविन्द नगर पुलिस स्टेशन कानपुर 10. केन्ट थाना गोरखपुर 11. आलमबेग पुलिस स्टेशन लखनउ, 12. गोमती नगर पुलिस स्टेशन लखनउ, 13. दरियागंज पुलिस स्टेशन लखनउ 14. अशोक नगर पुलिस स्टेशन मुंगावली 15. फरीदाबाद 16. कोतवाली रायबरेली 17. भीन्ड 18. छत्रपुर कोतवाली 19. विज्ञान नगर कोटा 20. महावीर नगर कोटा 21. झालावाड 22. देवनगर जोधपुर 23. पान्डुना छिन्दवाडा एमपी 24. थाना उच्चाहार रायबरेली युपी इन सभी जगह अभी वारदातों में फरार है इसके अलावा कोटा व झालावाड जिलें में स्थाई वारंटी घोषित। कार्यवाही में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि., एएसआई ददुसिह, कानि. धर्मेंद्र, गजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, मंजू, सायबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व मनीष नायक टीम में शामिल थे।