2457
views
views
पंचायत समिति सभागार में ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार बेगूं पंचायत समिति सभागार में क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने एवं बेगूं ब्लॉक के समस्त विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने क्षेत्र में आए दिन होने वाली वाहन चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी और थानाधिकारी बेगूं को वाहन चोरी मामलों पर अविलंब अंकुश लगाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने पुराने बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित करने और टेम्पो स्टैंड के लिए अलग से स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय बैठक के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की सड़क, बिजली, पानी, पेंशन संबंधी समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, तहसीलदार विवेक गरासिया, डीएसपी अंजली सिंह थानाधिकारी रविंद्र चारण, प्रधान नारू भील सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।