views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आपने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरे निष्ठा के साथ निभा रहा हूं। अपने तीसरे कार्यकाल में भी जनता की भावना पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उक्त विचार जोशी ने सांवलियाजी में आयोजित गुमानपुरा, डूंगला प्रवासी शर्मा परिवार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। डूंगला तहसील के गुमानपुरा निवासी अहमदाबाद गुजरात में व्यवसायरत प्रवासी रामचंद्र शर्मा की और से आयोजित समारोह में प्रदेश तथा मध्यप्रदेश से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। जोशी ने कहा कि मेरे दो कार्यकाल में आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से सर्वश्रेष्ठ सांसद का गौरव मिला है। तीसरे कार्यकाल पर भी जनता के भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अभिनंदन जैसे आयोजन में विश्वास नहीं रखता हूं, लेकिन जनता के विश्वास पर मैंने तीसरे कार्यकाल में प्रवेश किया है। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि देश भर में जो चुनौतियां सनातन के प्रति चल रही है उसका मुकाबला में जागरूक रह कर करने की जरूरत है। इससे पूर्व सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश पर राजस्थान से आए ब्राह्मण समाज की और से 25 किलो वजनी माला पहना कर सांसद जोशी का अभिनंदन किया। समारोह की अध्यक्षता रमेश शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश, विशिष्ट अतिथि श्रृंखला में राजू तिवारी नीमच श्रवण सिंह राव, राधेश्याम जोशी, शंभूलाल मेनारिया, मुकेश कुमार, उमेश कुमार शर्मा नीमच अरुण कुमार रामप्रसाद धामनिया, देवेंद्र कुमार छोटी सादड़ी थे।