views
सीधा सवाल। बस्सी। "संगठन में ही शक्ति है"। उपरोक्त विचार राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा ने शनिवार को शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन राउप्रावि बस्सी खेडा में जिला शैक्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्तव्य निष्ठ रह अपने अधिकारों के लिए सजग रहें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राधेश्याम खटीक ने जिले की संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर राज्य सरकार से समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष खटीक ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों द्वारा खुले मंच से अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षक, शिक्षा एवं शिक्षार्थी के हितार्थ व्यापक चिंतन कर शैक्षिक नवाचारो पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री नरेश चंद्र मेवाड़ा ने अपने संबोधन में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बनाकर शीघ्र स्थानांतरण करने बाबत प्रतिबंध हटाये जाने, सभी वर्गों के कर्मचारियो को समान रूप से बोनस देने, डी पी सी पूर्ण करने साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने व पातेय वेतन श्रंखला में 2009मे कार्यरत उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको को 2009से ही द्वितीय वेतन श्रंखला में नियमन करायें जाने का परिलाभ देने आदि मांगों पर चर्चा कर प्रदेश संगठन व राज्य सरकार को मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने की जानकारी दी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ ,विशिष्ट अतिथि एवम जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, चन्द्र शेखर उपाध्याय एवं संगठन मंत्री गोपीलाल यादव, ने भी विचार किए। जिला सम्मेलन के दूसरे दिन जिला अध्यक्ष के चुनाव हुए। इधर सम्मेलन कै दौरान चुनाव पर्यवेक्षक
महेश चंद्र त्रिपाठी की देखरेख में राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष बाबत चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई, जिसमें निर्वाचन अधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा को राधेश्याम खटीक शारीरिक शिक्षक राउमावि तुम्बडिया तहसील गंगरार का एक मात्र आवेदन प्राप्त होने व नियमानुसार सही पाये जाने पर राधेश्याम खटीक चितोडगढ जिले के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किये गये।