views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक मारुति वेन में शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर वेन से 18 कार्टून देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही, कच्ची शराब के उत्पादन व विकय एवं वांछित अपराधियों गिरफतारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान अन्तर्गत अवैध रुप से शराब का परिवहन करने वाले शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह एवं डीएसपी बेगू अंजलि सिंह के निर्देशन में थाने के एएसआई गोविन्द सिंह के नेतृत्व में कानि मनोज, प्रितम, मोतीलाल, भोमाराम द्वारा शराब तस्करी के मार्गो को चिन्हित करते हुए निमोदा से झाडौल आने जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर निगरानी रखी गई। इसी दौरान काटून्दा की तरफ से एक व्यक्ति मारूती वेन लेकर आया। मारुति वेन को रुकवाकर संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो मारुति वेन में भरे खाकी रंग के कार्टूनो में देशी व अंग्रेजी शराब होना पाया। मारुति वेन से शराब के कार्टूनो को बाहर निकालकर गिनती की गई तो कुल 18 कार्टूनो में देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर भरी हुई पायी गई।
उक्त अवैध शराब व मारुति वेन को जब्त कर आरोपी बेगूं थाने के सेमलिया निवासी प्रहलाद मेवाडा पुत्र मदन लाल मेवाडा को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब की उपलब्धता के संबंध में अनुसंधान जारी है।