6426
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चित्तौड़िया में कृषि कार्य करने के दौरान एक युवक सांप के काटने से घायल हो गया।प्राथमिक उपचार करने के उपरांत युवक को चिकित्सा सेवा हेतु जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की निकटवर्ती पंचायत समिति राशमी की ग्राम पंचायत अडाना के चित्तौड़िया गांव में सोमवार सुबह कृषि कार्य हेतु प्रकाश जाट खेत पर पहुंचा।वह खेत पर कटी हुई मक्का की फसल एकत्रित कर रहा था।इस दौरान युवक प्रकाश जाट को सांप ने डस लिया।उसके उपरांत गांव चित्तौड़िया से परिजन उप जिला चिकित्सालय कपासन लेकर पहुंचे।उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच एवं प्राथमिक उपचार के उपरांत युवक को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया।