7707
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में स्थित आसावरा माताजी की पहाड़ी पर पैंथर की मूवमेंट दिखाई दी है। वैसे तो इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में पैंथर कई बार दिख चुका है। वहीं अब रात के समय पैंथर की मूवमेंट सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां आसावरा माताजी मंदिर के ऊपर पहाड़ी पर स्थित बोले बाबा आश्रम के यहां पैंथर देखा गया। रात के समय पैंथर इधर आया जो, सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। यहां कुछ श्वान इस पर भौंकते दिखाई दिए। बाद में पैंथर यहां से भागा। पूर्व सरपंच अशोक रायका ने बताया कि कुछ समय से पैंथर की मूवमेंट आबादी के आसपास दिखाई दी है। इससे लोगों में दहशत भी देखी गई है।