2163
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। दीपावली को लेकर अब बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। धनतेरस से शुरु हुए दीपोत्सव का स्वागत करने के लिए हर साल की तरह इस बार भी बाजार दुल्हन की तरह सज चुके है।
दीपावली से 2 दिन पहले ही धरतेरस पर मंगलवार से इस आकर्षक रोशनी का लोग आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें सामानों से सजा ली। खरीददारों ने भी अब खरीदारी बढ़ा दी है। सुबह से शाम तक बाजार में चहल-पहल रहने लगी है। आकर्षक रोशनी से सजाने का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं लोग बाजार में घरों में सजावट के लिए सामान्य व अन्य सजावटी दीपक, रंगोली के सामान और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीद रहे है।
दीपावली के त्योहार को लेकर शहर से लेकर गांवों व कस्बों में चहुंओर उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है। विशेषकर बाजार भी धनतेरस पर सजकर तैयार है।
कपड़ा बाजार में लौटी रौनक
धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर कपड़ा कारोबारियों में खासा उत्साह है।इसके चलते कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है।
सोने-चांदी के सिक्कों को होगी बिक्री
धनतेरस, दीपावली व सहालग को लेकर सराफा व्यापारियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि धनतेरस पर लोग सोने और चांदी की खरीदारी जरूर करते हैं।
मिट्टी के दीप व लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाें की डिमांड
शहर समेत ग्रामीण अंचल की बाजारों में धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर मिट्टी के दीपों का बाजार सज गया है। साथ ही दीपावली पर पूजन के लिए मिट्टी के लक्ष्मी और गणेश भगवान की भी मूर्तिंया बेचने के लिए बाजार में उतारी गई हैं। मिट्टी की दीया बनाने वाले मेहीलाल ने बताया कि पिछले पखवारे भर से दीपावली के लिए पूरे परिवार के साथ मिट्टी के दीये बनाने का काम चल रहा है। शहर के चौक इलाके में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि धनतेरस पर मूर्तियों की बिक्री होगी।