1365
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। छठ महापर्व का शुभारंभ आज से नहाय-खाय की परंपरा के साथ हो गया है। इस विशेष पर्व में व्रतधारी स्त्री एवं पुरुष सुबह स्नान कर प्रसाद तैयार करते हैं। गेहूं को भिगोकर सुखाते हैं और प्रसाद बनाकर केले के वृक्ष की पूजा करते हैं। इस अवसर पर लौकी की सब्जी, चावल सहित अन्य प्रसाद का भोग लगाया जाता है। बेडच नदी के घाट पर छठ पूजा के विशेष आयोजन हेतु बिहार-मेवाड़ मैत्री समिति के सदस्य एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, समिति अध्यक्ष एवं पार्षद बृज किशोर साहू ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। घाट की सफाई और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी तैयारियों को समय पर पूरा करें। निरीक्षण के दौरान पार्षद विजय चौहान, अशोक वैष्णव, देवराज साहू, कन्यालाल माली और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।