चित्तौड़गढ़ - आरएनटी विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1029
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांधीनगर सेक्टर नंबर 5, स्थित स्थानीय आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के पूर्व में आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी एवं प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे सुनिल कुमार गोयल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनिल कुमार गोयल ने इस कार्यक्रम में बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को सहायता, समर्थन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था। इस दिन को विधिक सेवा के तहत प्राधिकरण अधिनियम और वादकारियों के अधिकार को विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है। यह भी की बताया पीड़ित प्रतिकर योजना, विधिक सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना एवं स्थाई लोक अदालत प्री लिटिगेशन सेटलमेंट, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एवं उनके कर्तव्यों का विस्तृत रूप से व्याख्यान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य, मानव दुर्व्यवहार या बेगार का शिकार व्यक्ति, महिला या बालक, मानसिक रोगी या विकलांग व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप, औद्योगिक श्रमिक, औद्योगिक संकट के शिकार, कारागृह, किशोर, मनोचिकित्सा अस्पताल, मनोचिकित्सीय परिचर्या गृह में अभिरक्षा में रखे गए लोग, ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित आदि को मुफ्त विधिक सहायता प्रदान करने से संबंधित विभिन्न प्रावधानों को विस्तृत रूप से समझाया। स्थानीय न्यायालय के अधिवक्तागण क्रमशः बी.एल. पोखरणा भारती गहलोत, संदीप सेठिया आदि ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 एवं अन्य इससे जुड़े हुए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधि महाविद्यालय के व्याख्याता गजेंद्र जोशी, प्रियंका शर्मा, मेहा दाड, सोनिया राजोरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत
में विधि व्याख्याता डॉ. प्रभा भाटी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद अर्पित कर महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधि व्याख्याता अमित कोहली ने किया।