8085
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक किलो 510 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड हेतु एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड एवं डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशानुसार रविवार को थानाधिकारी प्रेमसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना पारसोली मय जाप्ते के नेशनल हाईवे- 27 खैरपुरा सरकारी स्कूल के पास आरोपी पारसोली थाने के रघुनाथपुरा निवासी 30 वर्षीय प्रभुलाल पुत्र कालुराम जाट के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल एक किलो 510 ग्राम अवैध अफीम बरामद की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने टीम में
थानाधिकारी प्रेमसिंह ,एएसआई चंदन सिंह ,कानि मनोज, जितेन्द्र, बलराम , शीषराम व हरिकृष्ण शामिल थे।