903
views
views
किसानों को हुआ करीब 5 लाख रुपए का नुकसान, एक मकान की पट्टियां भी टूटी
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के चेची गांव में सोमवार रात्रि 5 बाड़ों में पड़ी मक्का और घास में आग लग गई। आग से किसानों को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण पटाखों से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र के चेची गांव में सोमवार रात्रि दुल्हे की बिदोंली निकालते समय पटाखों की चिंगारी से 5 बाड़ों में आग लग गई। आग से किसानों के बाड़ों में रखी मक्का की फसल और घास जलकर राख हो गई। इसके साथ ही एक किसान के मकान की पट्टीयां टूटने की भी जानकारी सामने आई। आग की सूचना पर बेगूं नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से किसानों को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया गया कि गांव चेची के खटीक मोहल्ले में दुल्हे की बिदोंली निकल रही थी। इस दौरान पटाखों से निकली चिंगारी पड़ोस के कंजर बस्ती के बाड़ों में चली गई। पटाखों की चिनगारी से लगी आग एक एक कर 5 बाड़ों में फैल गई। एक से दूसरे बाड़ों में फैली आग से गांव में अफरातफरी मच गई। धधकती आग की लपटे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर बेगूं नगर पालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तो उसमें भी पानी खत्म हो गया, तो ग्रामीणों ने आसपास से मोटर लगाकर पानी का छिड़काव कर आग काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड पानी लेकर वापस आई तब-तक किसानों के बाड़ों में आग से मक्का की फसल के भूट्टे और घास पूरी तरह जलकर राख हो गए। बताया गया कि पटाखों से निकली चिंगारी से लगी आग से चेची निवासी सत्यनारायण कंजर, सोहनी पत्नी कैलाश कंजर, फोरू पुत्र जगदीश कंजर, अशोक, सुरेश, गोगा कंजर के बाड़ों में रखी मक्का की फसल और घास–फूस जलकर राख हो गए। आग से किसानों को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। धधकती आग से बाड़े के पास स्थित गनीराम कंजर के मकान की पट्टियां भी टूट गई।