चित्तौड़गढ़ / कपासन - साइबर क्राइम से बचने हेतु सोशल मीडिया पर निजी जानकारी डालने से करें परहेज - एसपी
987
views
views
सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
सीधा सवाल। कपासन। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था की जानकारी को लेकर नगर वासियों से चर्चा की एवं उनके सुझाव आमंत्रित किये।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए नगर वासियों से सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं झूठ संदेशों से सावधान रहने,साइबर क्राइम, साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट से सावधानी बरतने सहित विभिन्न मुद्दों पर नगर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की एवं सुझाव आमंत्रित किये।बैठक के प्रारंभ में जिला पुलिस अधीक्षक ने नगर वासियों से परिचय प्राप्त किया। उसके उपरांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर वासियों के विचार जाने।शांति समिति की बैठक में नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने,नगर में बढ़ते अतिक्रमण,सावधान एवं सचेत रहते हुए किसी लोग लालच में नहीं पडकर साइबर क्राइम ठगी से बचने,बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस बच्चों के दुपहिया वाहन चलाने,विद्यालय समय उपरांत घर में बच्चों के मोबाइल उपयोग को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया।शांति समिति की बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकास बारेगामा,व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा, नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार,अंजुमन कमेटी सदर पूर्व पार्षद अशफाक तुरकिया,श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया,शंकर बारेगामा,रोलिया सरपंच रतन नाथ योगी,दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली सहीत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने अपने सुझाव दिए।शांति समिति की बैठक में पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का समन्वयक परिवार की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी,नंदकिशोर सोनी एवं आशीष सोनी ने मेवाड़ी परंपरा अनुसार पगड़ी उपरना पहनाकर अभिनंदन किया।इसी प्रकार मूला माता विकास समिति अध्यक्ष पूर्व पार्षद सत्य नारायण आचार्य,व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा,गौशाला परिवार से रमेश सोमानी,अरुण बाघमार, भूपेश गोठवाल ने भी जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की बैठक के दौरान एसपी ने सोशल मीडिया का सोच समझकर उपयोग करने, साइबर क्राइम से बचने और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी डालने से परहेज का करने का आह्वान किया।साथ ही कहा कि आज के समय सोशल मीडिया का सोच समझकर उपयोग करना चाहिए। ताकि लोगों के व्यवहार में कड़वाहट नहीं पनपे। वहीं बच्चों को कम से कम मोबाइल का उपयोग करने दें। साइबर क्राइम से बचने के लिए अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर ना डालें।
अतिक्रमण सीसीटीवी सहित विभिन्न मुद्दों पर जन समुदाय से लिए सुझाव
बैठक में अतिक्रमण,शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़कों पर लगी नॉनवेज की दुकान हटाने सहित कई विषयों पर सुझाव लिए गए।इस दौरान एसपी जोशी ने पुलिस जवानों ओर अनुसंधान अधिकारियों से भी चर्चा की।पंचायत समिति सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हरजी राम यादव, तहसीलदार एम मिर्जा बेग,सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, नगर पालिका पार्षद अशोक विजयवर्गीय,महबूब शाह,नरेश खटीक,सुनीता शर्मा, धमाना सरपंच विष्णु खेड़ा,रूपा खेड़ी सरपंच लक्ष्मण कीर, पूर्व पार्षद सोहन लाल खटीक,प्रकाश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि ललित टाक एवं शंभू लाल बागड़ा,पूर्व पार्षद सुनीता सावला,महिला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन कुमावत, राकेश कुमारी राव,गौरव दाधीच, अखिलेश तिवारी,रतन लाल शर्मा, लक्ष्मी लाल आचार्य, दिलीप बारेगामा,छोटू वैष्णव सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस थाने का अवलोकन किया।वहां जिला पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।बैठक में नगर वासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को नगर के मध्य पुलिस चौकी की क्षतिग्रस्त स्थिति से अवगत कराया एवं नवीन निर्माण का अनुरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त नगर वासियों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने,नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर माता पिता के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।अतिक्रमण के मुद्दे पर नगर पालिका एवं उपखंड प्रशासन के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।