546
views
views
सहायक अभियंता ने विद्युत सप्लाई नियमित का भरोसा दिलाया
सीधा सवाल। चिकारड़ा। उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा में बिजली की समस्या से ग्रामीण लंबे समय से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए। जहां एक और ग्रामीण डोमेस्टिक लाइन से परेशान है वहीं किसान वर्ग कृषि फीडर समय पर तथा बार-बार ट्रिपिंग के चलते परेशान नजरआया। ग्रामीण मदनलाल खंडेलवाल ने बताया कि बिजली समस्या से जूझ रहे चिकारड़ा वासियों ने कई बार लाइनमैन से लेकर सहायक अभियंता तक गुहार लगाई लेकिन समस्या का समाधान करने को कोई भी शख्स कार्मिक अधिकारी आगे नहीं आया। चिकारड़ा में लंबे समय से बार-बार ट्रिपिंग तथा मनमर्जी से लाइट काटना एक आम बात हो गई। कृषि की बात करें तो फीडर सप्लाई का समय तो बना रखा है लेकिन कब आएगी और कब कट जाती है इसका पता किसी को नहीं रहता है। बार-बार ट्रिपिंग के चलते किसान खेतों में सही ढंग से पाणत नहीं कर पाता है। मोटर चालू कर कर खेत तक पहुंचता है और ट्रिपिंग कर जाती है फिर वापस खेत से मोटर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों में भारी रोष दिखाई दिया। इसके चलते ग्रामीण लामबंद होकर डूंगला स्थित सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के कार्यालय पहुंचे तथा अपनी समस्या से अवगत करवाया। समस्या को लेकर दक के कार्यालय से सहायक अभियंता से वार्तालापकर शीघ्र समाधान करने की बात कहते हुए निर्देशित किया। इस पर ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा तथा अपनी समस्याएं सामने रखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की। जिस पर समाधान के रूप में कृषि फीडर दो बनाए गए हैं तथा डोमेस्टिक लाइट मैं कोई कटौती नहीं करने की बात सहायक अभियंता द्वारा द्वारा बताई गई। इस पर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के मदनलाल खंडेलवाल, पूर्व मंडल कार्यकारिणी के राधेश्याम सोनी, रामलाल मेनारिया, भगवती लाल माली , छोगालाल लखारा,भगालाल जोशी , रतन लाल माली , विनोद माली, नारायण लाल माली , हजारीलाल गुर्जर , किशन लाल सुथार, उदयलाल गर्ग के साथ कई ग्रामीण किसान उपस्थित थे।
इनका कहना
चिकारड़ा के ग्रामीण समस्या लेकर आए थे उनकी समस्या का समाधान करते हुए तीन ब्लॉक की जगह दो ब्लॉक में करवाते हुए समाधान किया। वहीं ग्रामीण डोमेस्टिक सप्लाई भी कृषि फीडर के साथ बराबर चल सके इसकी व्यवस्था की है।
अवनीश खरे
सहायक अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डूंगला