819
views
views
दिवाकर नगरी के जैन समाज ने साध्वी मंडल को भाव भीनी विदाई दी
सीधा सवाल। डूंगला।डूंगला कस्बे में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी मंडल आदि ठाना चार का रविवार को मंगल विहार हुआ। जानकारी में समाज के मंत्री कनक दक ने बताया कि डूंगला में चातुर्मास को लेकर आदि ठाणा चार के अंतर्गत महासती प्रेक्षा श्री ,महासती जगा ज्योति, महासती विश्रुति, महासती विशुद्धि का प्रवास हुआ। चातुर्मास बीतने पर रविवार को आदि ठाणा चार का बिहार हुआ। दिवाकर नगरी के जैन समाज द्वारा चातुर्मास समापन को लेकर जुलूस का आयोजन किया। आयोजन का आरंभ जैन दिवाकर भवन से होते हुए सदर बाजार, बस स्टैंड ,प्रेम नगर पहुंचे जहां स्थित मांगीलाल जारोली के प्रतिष्ठान पर साध्वी मंडल द्वारा महा मंगलिक दी गई। मगलिक के पश्चात बिलोदा के लिए विहार किया। जुलूस के दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती हुई आगे बढ़ रही थी वहीं पुरुष जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। विहार के मौके पर महासती साध्वी प्रेक्षा श्री ने चातुर्मास काल के दौरान जाने अनजाने में हूंई गलतियों के लिए क्षमा याचना की तो महिला पुरुष बालक बालिकाएं युवक यूवतियों की जहां एक और आंखें भर आई वही आंसू छलक पड़े। दिवाकर नगरी के जैन समाज ने साध्वी मंडल को भाव भीनी विदाई दी । विहार जुलूस में जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ,उपाध्यक्ष धर्मचंद पितलिया चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुरेश पीतलिया मंत्री रमेश मेहता महावीर जैन नवयुग मंडल के अध्यक्ष पुखराज दक मंत्री मनीष दानी बालिका मंडल की अध्यक्ष हेमलता दक मंत्री दीपिका जारौली के साथ बहू मंडल, जैन दिवाकर युवक परिषद एवं सैकड़ो की तादाद में श्रावक श्राविकाए उपस्थित थी।