672
views
views
सीधा सवाल। कपासन। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अर्न्तमहाविद्यालयी खो-खो (पुरूष) प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह अपरान्ह 2 बजे रवीन्द्रनाथ टैगोर पी. जी. महाविद्यालय, कपासन के खेल मैदान पर हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अकादमिक निदेशक एवं पूर्व जिला शिक्षाधिकारी राजसमन्द शिवनारायण शर्मा ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खिलाडियों को देश के लिए खेलना चाहिये। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रही संस्था सचिव नीमा खान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया एवं सभी विजेता उपविजेता खिलाडियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाईयां देते हुए विश्वविद्यालय टीम को जीताकर लाने हेतु मनोबल बढाया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी ने विजेता आरएनटी टीम को बधाई देते हुए डॉ. खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस रिमोट एरिया में खेलों में रूचि रखने वाले लोग कम ही होते हैं, जो आज खेल के प्रति अपने विद्यार्थियों पर इतना ध्यान रखते हुए आगे बढाने का प्रयास करते हैं।
खेल अधीक्षक राकेश जीनगर ने बताया कि 22 से 23 नवम्बर तक आयोजित दो दिवसीय मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अन्र्त्तमहाविद्यालयी खो-खो (पु.) प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह का शुभारम्भ माँ शारदे के दीपप्रज्जवलन से हुआ। आयोजन सचिव एच एल अहीर ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब आरएनटी कॉलेज कपासन के उदयलाल मेघवाल को दिया गया तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई।
खेल प्रभारी एच एल अहीर ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में सेमी फाइनल मैच खेले गये। प्रथम सेमीफाइनल मैच वीबीआरआई कॉलेज उदयपुर एवं राजकीय महाविद्यालय खेरवाडा के मध्य खेला गया जिसमें वीबीआरआई कॉलेज उदयपुर विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच आर.एन.टी. पी.जी. कॉलेज कपासन एवं सुयश कॉलेज राशमी के मध्य खेला गया जिसमें आर. एन.टी. पी.जी. कॉलेज विजयी रहा। द्वितीय सत्र में आर.एन.टी. पी.जी. कॉलेज कपासन एवं वीबीआरआई कॉलेज उदयपुर के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें आर.एन.टी. पी.जी. कॉलेज कपासन ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। समापन समारोह में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर से आये पर्यवेक्षक एवं विश्वविद्यालय चयनकर्ता डॉ. नीरू श्रीमाली एवं पप्पूलाल माली, विभिन्न महाविद्यालयों से आए टीम मैनेजर, सीओ स्काउट चन्द्र शेखर श्रीवास्तव, एडमिन निदेशक कृष्णा चाष्टा, पूर्व ब्लॉक शिक्षाधिकारी डॉ. रामसिंह चुण्डावत, बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य राहुल जैन, स्काउट स्थानीय संघ सचिव पूरणमल तेली, स्काउटर सत्यनारायण सौमानी, सीताराम तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश लौहार ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।