3675
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। तुलसी शालिग्राम जी विवाह धूमधाम से भट्टकोटड़ी में संपन्न हुआ। जानकारी में मोहनदास द्वारा बताता गया कि तुलसी शालिग्राम जी का विवाह भट्टकोटडी में रामलाल पुष्करणा द्वारा हर्षोल्लास के साथ करवाया गया । उनके द्वारा बताया गया कि बोराखेड़ी से भगवान श्री शालिग्राम जी की बारात धूमधाम से भट्टकोटड़ी पहुंची । जहां पर विवाह संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआती दौर में बारात सायं 4 बजे श्री चारभुजा मंदिर से प्रस्थान किया जहां सबसे आगे भगवान श्री शालिग्राम जी का रथ चल रहा था उसके पीछे सभी बाराती मेवाड़ी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता और सिर पर लाल पगड़ी धारण कर हाथ में बंदूक तलवार लिए नाचते झुमते पैदल शोभा यात्रा के रुप में धूमधाम से चलते जा रहे थे। रास्ते भर सांगरिया ग्रामवासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री शालिग्राम जी की बारात का स्वागत किया । बारात की निकासी में वरिष्ठजन युवा एवं नन्हे मुन्ने बालक बैंड बाजों के साथ डीजे की मधुर भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे । बारात के भट्ट कोटड़ी पहुचने पर सरपंच प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ एवं समस्त ग्राम वासियों ने बारात का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। । स्वागत की रस्म पूरी करते हुए विवाह के सारे रीति रिवाज रस्म पूर्ण कर विवाह संपूर्ण करवाया गया । इस मौके पर सेंकडो ग्रामीण महिला पुरुष विवाह के गवाह बने । यहा यह बतादे की जेसीबी की देंन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है । कही शुभ कार्य हो या किसी का स्वागत जेसीबी से पुष्प वर्षा का ग्रामीण अंचल में एक नया ट्रेड शुरू हुआ है जिसका भव्य स्वागत किया जाना है उसे पर जेसीबी की सहायता से पुष्प वर्षा की जाती है।