1092
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। पंचायत समिति निंबाहेड़ा कार्यालय मैं पदस्थापित 18 कनिष्ठ सहायक द्वारा 2 वर्ष का परिवारिक्षा कल पूर्ण करने के पश्चात नियमितीकरण प्रमाण पत्र प्रधान बगदीराम धाकड़ की अध्यक्षता में सौंप गए।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रधान जगदीश आंजना, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़, मंडल महामंत्री राजेश धाकड़, गोपाल धाकड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंचायत समिति निम्बाहेड़ा कार्यालय में पदस्थापित 18 कनिष्ठ सहायकों में श्यामलाल धाकड़, कमलेश कुमार तेली, विनोद कुमार धाकड़, दयाराम रेगर, राधेश्याम मेघवाल, महेश जटिया, भगत राम मीणा, पायल आगार, लोकेंद्र सिंह कानावत, नरेश कुमार पारीक, ललित पारीक, राजमल कुमावत, शहनाज बानू, रामलाल रेगर, भेरूलाल रेगर, कौशल्या पंचोली, नीलम शर्मा एवं रामेश्वर लाल मीणा को अतिथियों ने स्थाईकरण एवं वेतन नियमितीकरण के प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, भाजयुमो कनेरा मंडल महामंत्री विनोद अहीर, किसान मोर्चा अध्यक्ष पुष्कर धाकड़, उंखलिया सरपंच ओंकार लाल धाकड़, केली सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम टेलर सहित पंचायत समिति के बृजेश धाकड़, अविनाश करजगीर, हरि सिंह चौहान, पारस धाकड़, चंद्र प्रकाश योगी, लक्ष्मी नारायण धोबी सहित कार्यालय कर्मी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में पंचायत समिति परिवार द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।