336
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड बैठक वन खण्डी हनुमान अरनोद पर हुई विभाग मन्त्री की अध्यक्षता में जिसमे जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत जिला मन्त्री भरत पालिवाल मौजूद रहे बैठक में अगामी गीता जयंती कार्यक्रम कि चर्चा की एवं संगठन को मजबूत सभी खण्ड के प्रभारी बनाये जो ग्राम स्तर की बैठक लेकर सभी ग्राम समीति के कार्यक्रता गीता जयंती के शोर्य सचंलन मे निम्बाहेड़ा पहुंचने का आव्हान कीया बैठक का संचालन प्रखण्ड सह मन्त्री धनराज कुमावत ने किया एवं समापन प्रखण्ड सयोंजक महेश टेलर ने शांति पाठ कराकर कीया साथ ही प्रखण्ड सहमन्त्री धनराज कुमावत ने खण्ड के दायित्व की घोषणा की जिसमें केली खण्ड के अध्यक्ष पद सुरेश दास बैरागी मंत्री लाल चंद्र प्रजापत रठआजना संयोजक निखिल शर्मा गादोला को मनोनीत किया वही भावलिया खण्ड अध्यक्ष पद पर दिनेश मेनारिया को मनोनीत किया गया है।