798
views
views
राजकीय कन्या महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र का हुआ उद्घाटन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकङा की अध्यक्षता में नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन प्राचार्य द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू तथा अन्य प्रकार के नशों से दूर रख नशा मुक्त स्वस्थ्य मानव निर्माण करना है। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र में 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा , प्रशिक्षित छात्राएं नशे की गिरफ्त में आए हुए लोगों को जिला स्तर पर संचालित नशामुक्ति केंद्रों में भेजेंगे तथा महाविद्यालय में
नशा मुक्ति हेतु अन्य जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह का आरंभ प्राचार्य द्वारा सरस्वती मां के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम हेतु सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र से अमित चेचानी मीडिया प्रभारी, सोहेब पठान सचिव, जितेन्द्र तोमर ,कृष्ण लाल सिंह, भूपेश दूरिया, सद्दाम हुसैन, सदस्य पधारे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. कूकड़ा ने सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र के द्वारा चित्तौड़गढ़ में किया जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की और संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान को इस सकारात्मक प्रभाव के लिए बधाई दी। संस्थान से पधारे वक्ताओं द्वारा नशे के विविध पहलुओं दुष्प्रभावों उनसे किस प्रकार बचा जाये, के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संस्था मीडिया प्रभारी अमित चेचाणी ने संस्था द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यो पर प्रकाश डाला। संस्था के सदस्य जितेन्द्र तोमर द्वारा नशे को चतुर चालाक बीमारी बताते हुए उसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। नशे से ग्रसित रहे संस्था के सदस्य कृष्णपाल सिंह द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने नशे से निजात पाई। मंच संचालन सहायक आचार्य श्याम सुंदर पारीक द्वारा किया गया। सभी संकाय सदस्य डॉ. सीएल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता डॉ. ज्योति कुमारी डॉ.अंजू चौहान आदि मौजूद रहे।