views
विश्व रिकॉर्ड धारक ड्रमर सृष्टि ने नवोदय विद्यालय में किया शानदार प्रदर्शन
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय, बसेड़ा में सोमवार को विश्व रिकॉर्ड धारक ड्रमर सृष्टि पाटीदार ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने ड्रम बजाने में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और छात्र-छात्राओं को अपनी सफलता की प्रेरक कहानी सुनाई। मूल रूप से मध्य प्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली सृष्टि पाटीदार ने इंदौर के गांधी हाल में लगातार 31 घंटे ड्रम बजाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। सृष्टि पाटीदार ने बताया कि उन्होंने 2002 से 2009 तक मंदसौर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें ड्रम बजाने का शौक था। बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया, लेकिन संगीत के प्रति गहरी लगन ने उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय में अपने अनुभव साझा करते हुए सृष्टि ने कहा, "कोई भी कार्य असंभव नहीं है। यदि लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कठोर परिश्रम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। नवोदय विद्यालय का अनुशासित वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर छात्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। सृष्टि ने अमेरिकी कलाकार मैडम गांधी के साथ वीएच1 सुपरसोनिक जैसे बड़े कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।विराट कोहली और करण वाही के साथ विवो मोबाइल के विज्ञापन में अभिनय किया। जी-20 शिखर सम्मेलन और TEDx जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। "ड्रम इट" अकादमी की स्थापना की और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लिया। सृष्टि को उनके योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने सृष्टि पाटीदार को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा और उनके साथ संवाद किया।