525
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का सीधा प्रसारण वेब-कॉस्ट के माध्यम से सूचना एवं प्रोद्योगिक कार्यालय के विडियोकांफ्रेसीग हॉल में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया एवं उपस्थित अधिकारियों के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध की शपथ ली गयी । कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू०अवाप्ति) रामचन्द्र खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचन्द गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (मा० ) कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०) राजेन्द्र कुमार शर्मा, परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विकास खटीक, महिला अधिकारिता विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मेघवाल, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ओम प्रकाश तोषनीवाल, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 जिला समन्वयक नवीन काकडदा उपस्थित थे । जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारम्भ पर बाल विवाह प्रतिषेध की शपथ दिलाई गयी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं को एकत्र कर शपथ दिलाई गयी। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी ।