630
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना में पद स्थापित सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार बैरवा के जन्मदिन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा एवं नगर वासियों द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक अलग ही झलक दिखी। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें श्री सांवरिया गौशाला में मेवाड़ी पाग पहनकर एवं ओपरना ओढ़कर के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक द्वारा गायों को हरा चारा भी डलवाया गया। वहीं सूरज कुमार ने उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीब और बेहसरा लोगों को भोजन भी वितरण किया। जन्मदिन को उत्साह व उमंग के साथ मनाते हुए कई सामाजिक संगठन द्वारा केक कटवाकर के भी बधाई दी। एवं सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार ने उन सभी का भी आभार व्यक्त किया।