4914
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के प्रताप चौक स्थित पुरानी सब्जी मंडी में नो पार्किंग जोन घोषित होने के बावजूद फोर व्हीलर वाहन लंबे समय तक खड़े रहते हैं। बीते 5-7 दिनों से कुछ गाड़ियां यहां से हटाई नहीं गई हैं, जिससे आस-पास के दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि वाहनों के कारण बाजार में जगह की कमी हो गई है और ग्राहक आसानी से दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दुकानदारों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और नो पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों पर सख्ती बरते, ताकि दुकानदारों का व्यवसाय सामान्य रूप से चल सके।