views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रामदेवजी स्थित श्री राम एकेडमी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज ने बच्चों को धार्मिक और आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की। उन्होंने बच्चों को झूठ बोलने, मांस-मदिरा के सेवन जैसी बुरी आदतों से दूर रहने और जीवन में सफलता के लिए सच्चाई, समर्पण और अनुशासन को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुनि श्री शुभम जी महाराज ने ऊंची सोच, कड़ी मेहनत और पक्के इरादे के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन को महान बनाने का संकल्प दिलाया। आर्यिका आराध्यमति माता जी ने प्राचीन ब्राह्मी लिपि और भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति और धरोहर को संजोने की प्रेरणा दी। आचार्य संघ का भव्य स्वागत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, कुशल जणवा, अनिल चौहान और शीशपाल रेगर ने किया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक चौहान, प्रधानाचार्य पुष्पेश टांक, उप प्रधानाध्यापक राहुल प्रजापत, नवीन कुमावत, आशीष चौहान, आदित्य चौहान और सुनील कुमावत सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आचार्य श्री ने सभी बच्चों को सच्चे और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।