views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में आगामी एक दिसंबर से जूनियर वर्ग बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन से जुड़े शैतान सिंह ने बताया कि एक दिसंबर को जूनियर बालक वर्ग एवं जूनियर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी चयन प्रतिस्पर्धा एवं प्रतियोगिता सतखंडा ब्लॉक निम्बाहेड़ा मेंआयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ियों की योग्यता वज़न एवं दस्तावेज़ निम्नानुसार आवश्यक होंगे। इसमें मूल निवास प्रमाण पत्र मूल एवं दो फोटो प्रति, आधार कार्ड मूल एवं दो फोटो प्रति, स्वयं के दो नवीन फोटो रंगीन कलर पासपोर्ट साइज़, आयु प्रमाण पत्र मूल एवं दो फोटो प्रति।(माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड /8वीं बोर्ड)
5 बैंक खाते की पासबुक की मूल एवं दो फोटो प्रति चाहिए। इसके अलावा जूनियर बालक वर्ग का वज़न 70 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। जूनियर बालक वर्ग की आयु जन्मदिन दिनांक 31 फरवरी 2004 से पश्चात होनी चाहिए। जूनियर बालिका वर्ग का वज़न 65 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। जूनियर बालिका वर्ग की आयु जन्म दिनांक 31 दिसंबर 2004 के पश्चात होनी चाहिए। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एवं वज़न एक दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। 50वी जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी टीम में 7 से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला स्टेडियम जिला सीकर में भाग लेगी।