views
पुलिस को अफीम तस्करों और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गुरुवार शाम को एसपी विनीत कुमार बंसल ने पहली बार छोटीसादड़ी पुलिस थाने का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाने पर जोर दिया। थाने में आयोजित बैठक में उन्होंने सीएलजी के सदस्यों के साथ संवाद किया और क्षेत्र में मौजूद समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण हटाने, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, डोडा-चूरा तस्करी, गांजे की बिक्री रोकने और ट्रकों से चोरी करने वाली गैंग पर सख्त कार्यवाही की बात रखी। एसपी के आगमन पर डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया, सीआई तेजकरण सिंह चारण और सीएलजी सदस्यों ने मेवाड़ी साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। एसपी बंसल ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ अलग से बैठक की और अफीम तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस जवानों से संवाद के दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। एसपी बंसल ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता से काम करेगी। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की और बताया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गश्त करें, जनता से संवाद बढ़ाएं और कानून व्यवस्था के उल्लंघन पर सख्ती से कार्यवाही करें।
इस बैठक में डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया, भाजपा नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, कांतिलाल दक, पार्षद सुरेश गुजराती, मार्तंड राव मराठा, कारूलाल कुमावत, जिला सीएलजी मेंबर श्याम सिंह सालवी, अनिल शर्मा, राजकुमार पाटीदार, सुमित शर्मा, विशाल राव मराठा, हरीश टेलर, प्रेमचंद तेली, ललित सालवी और कैलाश गिरी गोस्वामी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।