483
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "सुकुन भरी सर्दी" , "हाड़ कंपाती ठंड में कोई विद्यार्थी ठिठुरने न पाए" परिकल्पना के तहत महावीर इंटरनेशनल चितौड़गढ़ की टीम जोन सचिव प्रवीण जैन ,सचिव सीपी जैन, जीसीएम एवं प्रकल्प प्रभारी बसंती लाल मेहता एवं चेयरमेन अभय संजेती ने सप्ताह के अन्तिम दिन शनिवार को नेतावल गढ़ पाछली के उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 तक के सभी 100 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं फुटवियर चंद्र प्रकाश- गुणमाला जैन के सौजन्य से वितरित किए गए। इस अवसर पर शालिनी जैन,अंकिता सांखला, शैलेन्द्र जैन एवं प्रधानाचार्य इशाक अहमद उपस्थिति थे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय घटियावली खेड़ा के सभी 60 विद्यार्थियों में स्वेटर एवं फुटवियर का वितरण रतनलाल हिंगड के सौजन्य से किया गया । संक्षिप्त समारोह पीइओ दीनदयाल नारायणीवाल, शकुन्तला उपाध्याय, शिव शर्मा ,शंकर शर्मा उपस्थित थे। बसंती लाल मेहता ने बताया कि अगले सप्ताह भी स्वेटर एवं फूटवेयर प्रकल्प जारी रहेगा।