399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय महा अधिवेशन आगामी 25 व 26 दिसंबर 2024 को चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने जा रहा है। इसकी विभिन्न तैयारियों के लिए चित्तौड़गढ़ गुर्जरगौड़ समाज जनों की बैठक गांधीनगर स्थित गौत्तम आश्रम में महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्री भेरूलाल शर्मा पूर्व राष्ट्रीय मंत्री शिव शंकर व्यास प्रदेश उपाध्यक्ष शशि रंजन तिवारी थे। जिला महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्पूर्ण भारतवर्ष से 1500 से अधिक अतिथियों के चित्तौड़गढ़ पहूँचने एव जिले से लगभग 2000 समाजजनों के उपस्थित होंने से इनके आवास, भोजन व यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए विभिन्न कमेटियां के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यालय मंत्री भरत चाष्टा ने बताया कि सोमवार 2 दिसम्बर से शाम 5 से 8 बजे कार्यालय गौत्तम आश्रम में बैठक कर प्रतिदिन समीक्षा कर आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। शोभा यात्रा प्रभारी पवन शर्मा ने भव्य शोभायात्रा के लिए विभिन्न सुझाव दिए एवं व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। बैठक में प्रत्येक घर तक निमंत्रण पत्र पहुचाने के लिए क्षेत्रवार समितियों का गठन किया गया। बैठक में मंगलेश्वर शर्मा, शांतिलाल शर्मा, रमेश चाष्टा, गिरिराज गील, शिवनारायण जोशी, भगवती प्रसाद शर्मा बोदियाना, शिवलाल शर्मा, नंदकिशोर जोशी, योगेश शर्मा आरओ, जयप्रकाश शर्मा, राकेश गील, सुरेंद्र
गील दया शंकर शर्मा, सूरज कांटिया, अशोक जोशी, प्रीतम पंचोली, मुकेश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय आदि ने उपस्थित होकर अपने विचार रखें।