3507
views
views
नशे पर रोक, शादी ब्याह में धातु की सीमा तय , शिक्षा की चेतना को लेकर लिए बड़े निर्णय
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजगरू नाथ सोसायटी बारा का चौखला की बैठक का आयोजन गोरखनाथ आश्रम एलवा माता जी में शंकर नाथ योगी पिराना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चोखला के रनिंग कार्यकारिणी पदाधिकारी के साथ समाजजन उपस्थित हुआ। बैठक में समाज सुधार को लेकर कई प्रकार के निर्णय पारित किए गए जिसमें मुख्य रूप से समाज का बैंक अकाउंट बनाना है। समाज की कार्यकारिणी का रजिस्ट्रेशन पूर्व में करवा लिया गया था। बैंक अकाउंट बनाने से समाज मैं पैसों को लेनदेन का स्वच्छता के साथ हिसाब रह सकेगा। यह भी निर्णय हुआ कि बैंक लेनदेन तीन व्यक्तियों की सहमति के साथ होगा। जिसमें अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और सचिव मिलकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही समाज में विभिन्न कुरीतियों को लेकर चर्चा की गई तथा समाज के सुधार पर जोर देने की बात सामने आई । सबसे प्रमुख सुधार यह रहा की समाज की जाजम पर अफीम लेने की पुरानी परंपरा को बंद करते हुए नशा मुक्ति पर जोर दिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शादी ब्याह में रकम जेवर का जो आदान-प्रदान होता है वह धातु सोने के रूप में तीन तोला से ज्यादा नहीं होगा वहीं चांदी के जेवर 500 ग्राम से ज्यादा नहीं होंगे। यह निर्णय समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। वही समाज में यह भी निर्णय पारित हुआ कि समाज के बालक बालिकाओं को यथासंभव अधिक से अधिक शिक्षा देने का कार्य करेगा। नाथ ने यह भी बताया कि बालिकाएं दो घर का संचालन करती है तो शिक्षित होगी तो समाज में समाज को अग्रिम स्थान पर पहुंचने का कार्य करेगी। बालिका भ्रूण हत्या पर भी चर्चा की गई तथा इस पर भी रोक लगाते हुए सरकार के नियमों की जानकारी दी गई। इस बैठक में शंकर नाथ योगी, गोपाल नाथ योगी विनायका, पप्पू नाथ मंगलवाड़, शंभू नाथ चमलावदी, रमेश नाथ चरलिया, शिवनाथ धरियावद, भेरुनाथ छाजवी ,भंवरनाथ शंभूपुरा , अम्बानाथ पिराना, भंवरनाथ कलवल, नारायण नाथ भंवरनाथ हिंता, सागर नाथ उदय नाथ भाटोली बागरियान, रतन नाथ गोपाल नाथ नंगावली ,कमलेश नाथ चमलावदी , भगवान नाथ रद्इखेड़ा उपस्थित थे।