चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - मल्टी प्लेक्स मेें द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देख कर मातृशक्ति की आंखें हुई नम
1533
views
views
गुजरात के गोधरा में वर्ष 2002 में घटित सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। शनिवार शाम को नगर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित क्रेजी मल्टीप्लेक्स में "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म गुजरात के गोधरा में 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की 160 से अधिक कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।
फिल्म की कहानी ने दर्शकों को भावुक कर दिया। गोधरा की हृदयविदारक घटना और उसके बाद हुए दंगों की सत्य घटनाओं को इस फिल्म में मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया गया। फिल्म के दौरान कई मातृशक्ति की आंखें नम हो गईं। फिल्म शुरू होने से पहले राजस्थान सरकार के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके निर्देशक ने गोधरा कांड की सच्चाई को साहसपूर्वक जनता तक पहुंचाया है। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष भगवती शर्मा ने अपने संबोधन में 2002 की इस घटना को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा दबाने की कोशिश को अक्षम्य अपराध बताया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने और समाज में जागरूकता लाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न आयामों से जुड़ें। फिल्म प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघर कई बार "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा। फिल्म के निर्देशक को दर्शकों ने खुले मन से सराहा। सभी ने इसे एक प्रेरणादायक और जागरूकता लाने वाली फिल्म बताया। फिल्म ने दर्शकों को गोधरा कांड की वास्तविकता से अवगत कराते हुए, उनके दिलों में देशभक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उपप्रधान जगदीश आंजना, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर,पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत,कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ आदि उपस्थिति थे। वही फिल्म की समाप्ति तक विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, जिला मन्त्री भरत पालिवाल,उपध्यक्ष नरेन्द्र धूत, जिला प्रचार प्रमुख दिलीपबक्षी, जिला कोषाध्यक्ष यशवंत कुमावत, नगर खण्ड सह सहयोजक प्रदिप लखारा, नगर समरसता प्रमुख नवजीज जैन आदि पदाधिकारियों की भी उपस्थित रहे।