714
views
views
मोती वेला तपोभूमि पर पंच दिवसीय 25 कुंडीय यज्ञ हवन जारी सूरजकुंड के अवधेशानंद जी भी सोमवार को पहुंचेंगे आयोजित कार्यक्रम में
सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। करसाना गांव के मोती वेला स्थित तपोभूमि पर महंत श्रीशिवानंद गिरी महाराज हेराई मठ धोलागढ़ के तत्वाधान में पंच दिवसीय 25 कुंडीय यज्ञ जारी। जानकारी तपोभूमि समिति द्वारा बताया गया कि मोतिवेला के पास स्थापित धुनी पर कलश यात्रा के साथ 25 कुंडीय यज्ञ हवन सेकड़ो ग्रामीण महात्मा साधु संतों के आतिथ्य में आरम्भ हुआ । करसाना सहित आसपास के ग्रामीणों ने जहा एक ओर यज्ञ हवन में भगा लिया वही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने आपको गोर्वन्तित महसूस कर रहे है । हजारों की संख्या में महिला पुरुष बालक बालिकाए इस आयोजित कार्यक्रम की साक्षी बनी। इस यज्ञ हवन को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक भी शिरकत करने पहुंचे तथा धुनि दर्शन कर धर्म लाभ लिया। वही मंत्री दक का तपिभूमि पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । ग्रामीणों ने मंत्री दक के लिए पलक पावड़े बिछाए । यहां यह बता दे की इस आयोजित कार्यक्रम ने मेले का रूप लिया । जहा आयोजित कार्यक्रम के साथ मेला भी चलता रहा जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार की सामग्रियों की दुकाने सजी वही बालकों के लिए मनोरंजन के साधन के साथ झूले चकरी ने भी अपना स्थान जमाया। इससे पूर्व चारभुजा मन्दिर करसाना से मोती वेला धुणी तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाएं सर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई आगे बढ़ रही थी। कलश यात्रा में सैंकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ संत महात्मा ने भाग लिया। आयोजित यज्ञ हवन कार्यक्रम में 25 जोड़ों ने संतो के सानिध्य में भाग लिया । इस कार्यक्रम में सोमवार को सूरजकुंड के अवधेशानंद जी भी शिरकत करने पहुंचेंगे । आयोजन में चल रहे भंडारे का कार्यक्रम में पहुंच रहे सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर करसाना सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दिया। जिस व्यक्ति को जो कार्य दिखाई पड़ा उसको हर्षोल्लास के साथ करता देखा गया। आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के व्यवस्थार्थ कार्य किए गए। अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।