798
views
views
चौगानखेड़ी विजेता, मेजबान बांसा की टीम रही उपविजेता
सीधा सवाल।।निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के फाचर अहिरान ग्राम पंचायत स्थित बांसा ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर सहित जेके सीमेंट के वरिष्ठ प्रबंधक (आई.आर.) भुवनेश्वर सिंह, एचआर विभाग के सज्जन सिंह के आतिथ्य में हुआ।
बांसा ग्राम के श्री द्वारीकाधीश कब्बड़ी क्लब के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले की 33 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चौगानखेड़ी एवं मेजबान बांसा की टीम मध्य खेला गया, जिसमें चौगानखेड़ी की टीम विजेता हुई, वहीं बांसा की टीम उपविजेता रही। अतिथियो विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता समापन समारोह के आरम्भ में आयोजकों के द्वारा आमंत्रित अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कैलाश डांगी, घनश्याम अहीर, शिवलाल अहीर, लच्छीराम डांगी, महेश अहीर, शम्भूलाल अहीर, श्री द्वारिकाधीश कब्बडी क्लब के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी मौजूद रहे।