1722
views
views
सीधा सवाल। बेंगू। महिला के गले में पहने रामनामी व मादलिया को लूटकर अपने साथी के साथ फरार हुए लूट के मुख्य आरोपी को पारसोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सम्पत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम एवं पुर्व में चोरी हुई वारदातों के खुलासे हेतु एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह वृत्ताधिकारी बेगु के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना पारसोली के एएसआई बालमुंकद, चंदनसिंह व कानि. बाबूलाल, गिर्राज, हरदीनाराम एवं मस्तराम की पुलिस टीम का गठन किया गया। गत 31 जुलाई 2023 को खेरपुरा थाना पारसोली निवासी छगन नाथ पुत्र सोजी नाथ कालबेलिया अपनी पत्नी व पुत्री के साथ मोटरसाईकिल से अपने गांव खेरपुरा से नदवाई गांव की तरफ जा रहा था कि अचानक सुनसान जगह आरसीया नाडी जंगल के रास्ते में 3 बदमाशों द्वारा उन्हें रुकवाकर उसकी पत्नी के गले में पहने रामनामी व मादलिया को लूटकर मोटरसाईकिल से भाग गए। जिसपर थाना पारसोली पर लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी विष्णु पुत्र चंदनिया कंजर निवासी कंजर डेरा मण्डावरी पुलिस थाना बेंगू जिला चितोडगढ को गिरफतार किया गया।
आरोपी विष्णु कंजर लूट, नकबजनी व चोरी में आला दर्जे का शातिर अपराधी होकर कई प्रकरणों में पुर्व में चालानशुदा है। आरोपी विष्णु कंजर पिछले 16 माह से गिरफतारी से बचने हेतू विभिन्न जगहों पर रहकर फरारी काट रहा था। उक्त घटना में शामिल अन्य दो विधि से संघर्षरत बालकों को पुर्व में ही निरूद्ध किया जा चुका है।