views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में पहली बार स्वास्थ्य निरीक्षक की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) का आयोजन हुआ, जिससे नगर के स्वास्थ्य कर्मियों और वाल्मीकि समाज में उत्साह की लहर दौड़ गई। लंबे समय से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा डीपीसी की मांग की जा रही थी। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में 20 नवंबर 2024 को पुनः इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप 25 नवंबर 2024 को डीपीसी आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन के अनुरूप, 25 नवंबर को आयोजित डीपीसी में स्वास्थ्य जमादार सूरज घावरी, बालमुकुंद घारू और सत्यनारायण बेनीवाल को स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई। यह पदोन्नति लंबे समय से प्रतीक्षित मांग की पूर्ति है, जिसे लेकर सफाई कर्मियों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज ने नवनियुक्त स्वास्थ्य निरीक्षकों का भव्य स्वागत किया। नगर परिषद आयुक्त का भी आभार प्रकट करते हुए उन्हें माला पहनाई गई और मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में जिला अध्यक्ष महेंद्र राठौड़, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश राठौड़, संभागीय अध्यक्ष राजन मल्होत्रा, नगर अध्यक्ष अजय लोठ, और अन्य समाजसेवी शामिल थे। इस आयोजन ने सफाई कर्मियों और वाल्मीकि समाज की एकजुटता को भी दर्शाया। विजय चौहान ने इस पहल को समाज के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, "यह सिर्फ तीन लोगों की पदोन्नति नहीं, बल्कि पूरे सफाई कर्मी समुदाय के हक की जीत है।"कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए, जिनमें युवराज कंडारा, ज्योति अटवाल, शिवम लोठ, राजेंद्र छपरीबंद, और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।